कोर्ट पर कोचिंग को लेकर यूएस ओपन में दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के विवाद को ध्यान में रखते में ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोर्ट पर कोचिंग की मजूंरी मिल सकती है. ऑस्ट्रेलियन ओपन ऐसा पहला ग्रैंडस्लैम बनने जा रहा है, जहां पर खिलाड़ी कोर्ट पर कोचिंग ले सकते हैं, लेकिन ये सुविधा उन्हें अगले साल से मिलेगी. टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन के अधिकारियों ने 2020 वाले सत्र में कोचिंग के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है. अभी तक यहीं होता रहा है एक बार खिलाड़ी कोर्ट पर चला गया तो हर तरह की कोचिंग पर प्रतिबंध लग जाता था. Say it ain’t so @AustralianOpen! Just reported on @TennisChannel that Australian Open might allow on court coaching by 2020 event! Problem solving ability a wonderful aspect of our sport that makes it special/unique. #OneOnOne #IndividualEmotionalManagement — Tracy Austin (@thetracyaustin) January 20, 2019 साल के पहले ग्रैंड स्लैम में यह फैसला उस घटना के लिया गया है, जब पिछली साल यूएस ओपन में कोर्ट पर कोचिंग लेने के लिए 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स पर गेम की पेनल्टी लगा दी गई थी. खिताबी मुकाबले में जापान की नाओमी ओकुहारा के खिलाफ सेरेना पर तीन नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया था. जिसमें से एक कोर्ट पर कोचिंग लेना भी शामिल था. कार्लोस रामोस ने कहा था कि सेरेना प्लेयर बॉक्स में बैठे अपने मेंटर पैट्रिक से कोचिंग ले रही थी. जिसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई थी. ऑस्ट्रेलियन ओपन इस दबाव को कम करने के लिए कोचिंग की मंजूरी देने की पूरी योजना बना चुका है औ इसी के साथ इसे लागू करने वाला वह पहला ग्रैंडस्लैम भी बन जाएगा. लेकिन मैच के दौरान कोच की मदद लेने की मजूंरी देने पर अंतिम फैसला लेने से पहले इस साल खिलाड़ियों के लिए उन तक पहुंचा जाएगा.
Sunday, 20 January 2019
Home
SPORTS
Australian open 2019: अगले साल से ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोर्ट पर कोचिंग ले सकेंगे खिलाड़ी!
Australian open 2019: अगले साल से ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोर्ट पर कोचिंग ले सकेंगे खिलाड़ी!
कोर्ट पर कोचिंग को लेकर यूएस ओपन में दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के विवाद को ध्यान में रखते में ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोर्ट पर कोचिंग की मजूंरी मिल सकती है. ऑस्ट्रेलियन ओपन ऐसा पहला ग्रैंडस्लैम बनने जा रहा है, जहां पर खिलाड़ी कोर्ट पर कोचिंग ले सकते हैं, लेकिन ये सुविधा उन्हें अगले साल से मिलेगी. टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन के अधिकारियों ने 2020 वाले सत्र में कोचिंग के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है. अभी तक यहीं होता रहा है एक बार खिलाड़ी कोर्ट पर चला गया तो हर तरह की कोचिंग पर प्रतिबंध लग जाता था. Say it ain’t so @AustralianOpen! Just reported on @TennisChannel that Australian Open might allow on court coaching by 2020 event! Problem solving ability a wonderful aspect of our sport that makes it special/unique. #OneOnOne #IndividualEmotionalManagement — Tracy Austin (@thetracyaustin) January 20, 2019 साल के पहले ग्रैंड स्लैम में यह फैसला उस घटना के लिया गया है, जब पिछली साल यूएस ओपन में कोर्ट पर कोचिंग लेने के लिए 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स पर गेम की पेनल्टी लगा दी गई थी. खिताबी मुकाबले में जापान की नाओमी ओकुहारा के खिलाफ सेरेना पर तीन नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया था. जिसमें से एक कोर्ट पर कोचिंग लेना भी शामिल था. कार्लोस रामोस ने कहा था कि सेरेना प्लेयर बॉक्स में बैठे अपने मेंटर पैट्रिक से कोचिंग ले रही थी. जिसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई थी. ऑस्ट्रेलियन ओपन इस दबाव को कम करने के लिए कोचिंग की मंजूरी देने की पूरी योजना बना चुका है औ इसी के साथ इसे लागू करने वाला वह पहला ग्रैंडस्लैम भी बन जाएगा. लेकिन मैच के दौरान कोच की मदद लेने की मजूंरी देने पर अंतिम फैसला लेने से पहले इस साल खिलाड़ियों के लिए उन तक पहुंचा जाएगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment