Aqua Line Metro: आज से पब्लिक के लिए शुरू नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो, पढ़ें पूरी डीटेल - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday, 26 January 2019

Aqua Line Metro: आज से पब्लिक के लिए शुरू नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो, पढ़ें पूरी डीटेल

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा ने अब तक लोगों की कई समस्याओं का समाधान किया है और अब नोएडा में मेट्रो से सफर करने वालों को भी काफी राहत मिलने वाली है. बीते शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत हो चुकी है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. इसमें 15 स्टेशन नोएडा में है तो वहीं 6 ग्रेटर नोएडा में हैं. एक्वा लाइन मेट्रो 26 जनवरी से आम लोगों के लिए शुरू कर दी गई है. यह सेवा पहले दिन सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध होगी. सीएम ने सेक्टर 137 स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत की. इस मेट्रो का टिकटिंग सिस्टम, इसे डीएमआरसी के सिस्टम से अलग बनाता है. इसके लिए स्मार्टकार्ड भी अलग है. जानें इस मेट्रो लाइन की 10 खास बातें- डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि एक्वा लाइन मेट्रो शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर का मेट्रो नेटवर्क शंघाई, पेइचिंग और लंदन के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन जाएगा. दिल्ली-एनसीआर का मेट्रो ट्रैक नेटवर्क 375 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बात करें तो यहां 47 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क होगा. एक्वा लाइन मेट्रो हर मामले में ब्लू लाइन से ज्यादा एडवांस है. सिक्योरिटी से लेकर सुविधाओं तक इसमें एक के बाद एक एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और लोगों को भी इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले से इसकी जानकारी होगी तो उन्हें इस्तेमाल करने में आसानी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि एक्वा लाइन में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ही सफर करेंगे. नोएडा सेक्टर-71 से गाजियाबाद व दिल्ली तक के स्टूडेंट ग्रेटर नोएडा जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करेंगे. स्टूडेंट्स के लिए यह मेट्रो लाइफ लाइन बनेगी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट शुरू होने के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा के प्रमुख सेक्टर और क्षेत्र मेट्रो से जुड़ जाएंगे. सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र मेट्रो से सीधे जुड़ेंगे. इससे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस में ट्रैफिक में कमी आएगी. एक्वा लाइन नोएडा के सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन के बीच 29.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन होंगे. घोषित किराए के तहत इस रूट पर सफर के दौरान न्यूनतम 9 रुपए कार्ड से और 10 रुपए टोकन से अदा करने होंगे. टोकन से अधिकतम किराया 50 रुपए होगा, जबकि कार्ड से अधिकतम किराया 45 रुपए होगा. प्लैनिंग की कमी की वजह से एक्सप्रेस-वे के किनारे के कई सेक्टरों और गांवों में रहने वाले करीब 2 दो लाख लोगों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. इनके घर की छत से मेट्रो स्टेशन तो दिखाई दे रहा है लेकिन वहां तक पहुंचना आसान नहीं है. सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद मेन रोड पर आने के लिए कई लोगों को करीब दो-ढाई किमी का चक्कर काटकर आना पड़ेगा. एक्सप्रेसवे के अन्य स्टेशनों का भी यही हाल है. लोगों को यह सुविधा तो मिलेगी मगर उन्हें अभी मेट्रो स्टेशनों पर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं मिल पाएगी. स्टेशन में एंट्री करने के बाद 90 मिनट के अंदर स्टेशन से बाहर आना पड़ेगा. उससे ज्यादा समय लगा तो आपके स्मार्ट कार्ड से एग्जिट होने के दौरान पेनल्टी कट जाएगी. यह पेनल्टी 10 रुपए घंटे के हिसाब से रखी गई है. एनएमआरसी का ऐसा मानना है कि 21 स्टेशन के इस सफर में करीब 35-40 मिनट लगेंगे. एनएमआरसी ने जो स्मार्ट कार्ड तैयार कराया है, वह सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल पाएगा जिनके पास वोटर कार्ड, डीएल या पासपोर्ट हैं. आधार कार्ड भी इसमें मान्य नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ज्यादातर लोगों के पास आधार कार्ड ही होते हैं, डीएल या वोटर कार्ड नहीं, इसलिए बहुत से लोगों को स्मार्ट कार्ड बनवाने में दिक्कत आ सकती है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ऐक्वा लाइन की ब्लू लाइन मेट्रो के साथ सीधे कनेक्टिविटी नहीं होने का असर भी यात्रियों की संख्या पर पड़ सकता है. हालांकि मेट्रो की सवारियों को सेक्टर-71 चौराहे के मेट्रो जंक्शन पर ब्लू लाइन मेट्रो की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. एक्वा लाइन पर ग्रेटर नोएडा मेट्रो और ब्लू लाइन पर सेक्टर-62 मेट्रो के बीच वॉक वे बनाया जाएगा. यह एक्वा लाइन पर सेक्टर-71 और ब्लू लाइन पर सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगा. एक्वा लाइन रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. हर रविवार को मेट्रो के चलने का समय यही रहेगा. बाकी दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक लोगों के लिए मेट्रो उपलब्ध रहेगी. आने वाले समय में भीड़ बढ़ने पर इसके समय में बदलाव किया जा सकता है. इस लाइन पर हर 15-15 मिनट में लोगों को मेट्रो उपलब्ध कराई जाएगी. अभी इस लाइन पर 12 मेट्रो से शुरुआत की जा रही है. आने वाले समय में इस लाइन पर कुल 19 मेट्रो चलाई जाएंगी. हर मेट्रो 4-4 कोच की होगी. रविवार को मेट्रो की 112 और बाकी दिनों में 128 सर्विस रहेंगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एक स्टेशन पर यात्रा करने के लिए क्यूआर-कोडेड टिकट से 10 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 9 रुपए का खर्च आएगा. 2 किमी के टिकट पर 15 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 13.50 रुपए खर्च होंगे. 3 से 6 किमी के टिकट के जरिए 20 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 18 रुपये खर्च होंगे. 7 से 9 किमी के टिकट पर 30 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 27 रुपए खर्च करने होंगे. 10 से अधिक स्टेशनों पर यात्रा करना लेकिन 16 से कम स्टेशनों पर टिकट के माध्यम से 40 रुपए का खर्च होगा, लेकिन स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 36 रुपए. 16 स्टेशनों से आगे की यात्रा के लिए टिकट के माध्यम से 50 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 45 रुपए लगेंगे.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages