मंगलवार 15 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले का आगाज हो गया है. इस दिन को मकर संक्रांति के दिन से भी जाना जाता है. मंगलवार को जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है तब मकर संक्रांति मानई जाती है. और कुंभ में इसी शुभ मुहूर्त पर पहला शाही स्नान हुआ. दूसरा शाही स्नान- 4 फरवरी 2019 को कुंभ में दूसरा शाही स्नान होगा. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन मौनी अमावस्या भी है. मौनी अमावस्या पर स्नान करने का विशेष महत्व होता है. बताया जाता है कि प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में सबसे ज्याद भीड़ इसी दिन होती है. तीसरा शाही स्नान- प्रयागराज कुंभ मेले का तीसरा शाही स्नान 10 फरवरी 2019 को होगा. इस दिन बसंत पंचमी भी है. बसंत पंचमी के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. आम जन इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनते हैं. चौथा शाही स्नान- कुंभ मेले का चौथा और आखिरी शाही स्नान 4 मार्च 2019 को होगा. खास बात यह है कि इस दिन महाशिवरात्रि भी है, जो इस दिन के स्नान के महत्व को और भी खास बना देती है. गौरतलब है कि इसी दिन प्रयागराज कुंभ मेले का समापन भी हो जाएगा. ये भी देखें: Kumbh Mela 2019: साधु-संतों के शाही स्नान से शुरू हुआ कुंभ, देखिए विहंगम तस्वीरें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
Triggering a row with the Centre amid the surge in coronavirus cases, Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray on Saturday claimed he tr...
-
सिजुआ: जोगता थाना अंतर्गत टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी विक्रम चौहान के आवास से शुक्रवार की दे from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanbad http...
-
कादर खान काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी
No comments:
Post a Comment