बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की जोड़ी बड़ी कमाल की है. जहां ये दोनों हमेशा साथ मस्ती करते नजर आते हैं. ऐसे में सोनम कपूर ने हाल ही में 10 इयर्स चैलेंज किया है. जहां उन्होंने अपनी 10 साल पहली वाली तस्वीर को आज की तस्वीर के साथ साझा किया है. और दिखाया है कि उनके अंदर कितना ट्रांसफॉर्मेशन आया है. लेकिन सोनम के इस पोस्ट पर उनके पति ने बड़ा ही कमाल का कमेंट किया है. View this post on Instagram #10yearchallenge #23to33 from DELHI 6 to ek Ladki Ko Dekha toh AISA Laga.. do you think I got dads genes??? @anilskapoor A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on Jan 15, 2019 at 2:57pm PST सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 तस्वीरों का कोलाज बनाकर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए सोनम कपूर ने लिखा कि''दिल्ली 6 से एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा तक. क्या आपको लगता है मुझे मेरे डैड अनिल कपूर के जीन मिले हैं?'' वहीं सोनम के पति ने आनंद आहूजा ने इसे शो ऑफ कहा है.. [ यह भी पढ़ें : Shocking: अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग्गिंग साइट 'टम्बलर' को छोड़ कर जाने की दी धमकी, पढ़ें क्या है पूरा मामला ] सोनम की ये तस्वीर देखते ही आनंद आहूजा ने कमेंट करते हुए लिखा “शो ऑफ हाहाहा.” जहां इसके साथ ही उन्होंने दिल भी बनाकर सोनम को भेजा है, ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर मस्ती करते नजर आती है. आपको बता दें, सोशल मीडिया पर 10 साल पहले का तस्वीर चैलेंज ट्रेंड हो रहा है. जिसे कई सारे स्टार्स कर रहे हैं. जिसमें वो 10 साल में आए अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
कादर खान काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी
-
Lucknow : Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya on Saturday said the state government is in favour of Uniform Civil Code,...
-
आईपीएल के दौरान होने वाले महिला टी20 प्रदर्शनी मैचों का आयोजन प्लेऑफ के दौरान किया जा सकता है क्योंकि कार्यक्रम के अनुसार केवल यही समय खाली ...
No comments:
Post a Comment