मुलाकात के दौरान ट्रंप ने दिखाई किम को अपनी लिमोज़ीन कार - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 12 June 2018

मुलाकात के दौरान ट्रंप ने दिखाई किम को अपनी लिमोज़ीन कार


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन को अपनी लिमोज़ीन कार 'द बीस्ट' का अंदर से दीदार कराया. दोनों नेता यहां कैपेला होटल में ऐतिहासिक मीटिंग के बाद गैलरी में टहल रहे थे. तभी वे टहलते-टहलते आठ टन की बुलेटप्रूफ लिमोजीन के पास पहुंचे. इस कार का नाम 'द बीस्ट' है और यह अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस है.
ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस एजेंट से गाड़ी का दरवाजा खोलने का इशारा किया. जब दोनों नेता बातें कर रहे थे तब किम मुस्कुरा रहे थे और फिर किम ने कार के अंदर झांककर देखा.
US President @realDonaldTrump shows North Korean leader the inside of his nine-tonne bulletproof and bombproof Cadillac, nicknamed "The Beast"
अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन 'बीस्ट' कैडिलिक डीटीएस पर आधारित है. इसमें आठ इंच मोटा बख्तरबंद कवच है और इसकी खिड़कियां पांच इंच मोटी हैं जो राष्ट्रपति को रसायन हमले समेत किसी भी प्रकार के हमले से बचाने में सक्षम हैं.

इसके दरवाजों का वजन बोइंग 757 विमान के दरवाजों जितना है. कार के पहिये पंचर नहीं हो सकते हैं. पहियों में लगी स्टील रिम की बदौलत टायर के क्षतिग्रस्त होने पर भी कार की रफ्तार कम नहीं होती.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages