बेटियों की शादी से पहले घर में मातम - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Monday, 23 April 2018

demo-image

बेटियों की शादी से पहले घर में मातम

31171561_1634368213349222_8091856043660804096_n

दो बेटियों की तिलक चढ़ाकर वापस लौट रहे पिता और पुजारी की मौत, चार घायल। शादी से पहले घर में मातम।

धनबाद - गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली के पास मुज्जफरपुर से दो बेटियों की तिलक देकर लौट रहे स्कार्पियों व ट्रेलर में टक्कर हो गयी। हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

घटना के संबन्ध में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल (हुगली) निवासी मृतक बबलू राय अपनी दोनों बेटी की शादी मुज्जफरपुर के रहने वाले ओम प्रकाश के पुत्र के साथ लगी थी। जिसका तिलक देने मुजफरपुर गया था। वहीं लौटने के क्रम में आज गोबिंदपुर के देवली में टेलर से जा टकराई। जिसमें लड़की के पिता बबलू राय सहित साथ गए पंडित रामानंद तिवारी की घटनास्थल पर मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages