अज्ञात शव बरामद... भण्डारीदह (बेरमो) : चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Monday, 9 April 2018

demo-image

अज्ञात शव बरामद... भण्डारीदह (बेरमो) : चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र

अज्ञात शव बरामद...
FB_IMG_1523275561475

भण्डारीदह (बेरमो) : चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के तारमी और कारीपानी के बीच जंगल मे एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव को देखने पर ऐसा प्रतीक होता है कि जंगली जानवरों ने शव को नोंच खाया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। चन्द्रपुरा थानेदार पीसी देवगम इसकी जांच में जुटे है।
शव मिलने से निकट की एसडीओसीएम परियोजना में कोयला कामगारों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही है। 
घटना स्थल के निकट झाड़ी में एक साइकिल भी बरामद हुई है। संभावना यह जताई जा रही है कि मृतक लोकल सेल के मजदूर या कोयला चोर हो सकता है। पुलिस उक्त मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages