
दो रिटायर्ड अफसर आदिवासियों को सरकार और गैर आदिवासियों के खिलाफ भड़काने के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिए गए हैं. सर्व आदिवासी समाज के दोनों नेताओं हेरमोन किंडो रिटायर्ड आईएएस और जोसेफ तिग्गा रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी पर 22 अप्रैल को बछरांव में पत्थलगड़ी करते समय भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.
No comments:
Post a Comment