
ग्राम हसुवा मे 27 मार्च को हुई दोहरे सड़क हादसे में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के भान्जे पर अपराध दर्ज करने कर रहे मांग छत्तीसगढ क्रांति सेना ने निकाली कसडोल में लाठी रैली निकाली. कसडोल के विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के भांजे सुधीर अग्रवाल के कार से दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी. इस हादसे की लेकिन गिधौरी थानें में आज तक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.
No comments:
Post a Comment