जेसीए के पूर्व अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होने पर बीसीए सचिव ने उठाया सवाल - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 12 November 2017

demo-image

जेसीए के पूर्व अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होने पर बीसीए सचिव ने उठाया सवाल

23472890_1467304866722225_7017585310942249208_n

.
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में गबन का मामला दर्ज हुए चार माह से अधिक हो गया. मगर अब तक जिला पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सचिव आदित्य वर्मा ने पुलिस की कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.

आदित्य वर्मा ने बिष्टुपुर स्थित जी टाउन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ ने 197 करोड़ रुपए झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए दिया था. मगर वह रुपए जेसीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी और उनके सहयोगियों के बीच रह गया.

उन्होंने कहा कि जेसीए के पूर्व अध्यक्ष अमीताभ चौधरी पर पहले तो मामला दर्ज नहीं हो रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज हुआ. मगर एफआईआर करने वालों की गवाही भी हो गई है. लेकिन आरोपी की न तो गवाही हुई है. न पुलिस ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई की है. 

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages