खुशखबरी! धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन पर फिर दौड़ेगी रेलगाड़ी, धनबाद से 11:30 बजे खुलेगी ट्रेन . - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 11 November 2017

खुशखबरी! धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन पर फिर दौड़ेगी रेलगाड़ी, धनबाद से 11:30 बजे खुलेगी ट्रेन .




धनबाद : धनबाद और चंद्रपुरा के बीच हर दिन यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! शुक्रवार से इस रेल लाईन पर एक बार फिर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो रहा है. 133 दिन बाद धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन के आगे और पीछे के हिस्सों पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो रहा है, जिससे 13 रेलवे स्टेशनों और हाॅल्ट्स (धनबाद, चंद्रपुरा, बांसजोड़ा, सिजुआ, कुसुंडा, बसुरिया, कतरासगढ़, सोनारडीह, टुंडू , बुदरा, फुलारीटांड, जमुनिया व दुग्धा) से यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत होगी. उन्हें हर दिन कम से कम एक घंटे की कम यात्रा करनी पड़ेगी. रेलवे बोर्ड ने धनबाद रेल मंडल को इस संबंध में जरूरी आदेश जारी कर दिये हैं.
.
हालांकि, लोगों को खंड में यह सुविधा उपलब्ध होगी. यानी ट्रेन धनबाद से कुसुंडा और फुलारीटांड़ से चंद्रपुरा के बीच ही चलेगी. धनबाद से कुसुंडा की दूरी साढ़े तीन किमी, जबकि फुलारीटांड़ से चंद्रपुरा की दूरी 11 किमी है. बाकी हिस्से पर ट्रेनें नहीं चलेंगी, क्योंकि जब जून में इस रेल-खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद किया गया था, तब कहा गया था कि कोयला खदानों में लगी भूमिगत आग रेलवे ट्रैक के बेहद करीब आ गयी है.
.
धनबाद-कुसुंडा के बीच एक फेरा रोज : धनबाद कुसुंडा के बीच मेमू ट्रेन चलेगी जो प्रतिदिन एक फेरा (अप-डाउन) लगायेगी. इस मेमू ट्रेन में आठ बोगी होगी. धनबाद-कुसुंडा मेमू (03305) धनबाद से पूर्वाह्न 11.30 बजे खुलेगी और 11.50 बजे कुसुंडा स्टेशन पहुंच जायेगी. यही ट्रेन (03306) कुसुंडा स्टेशन से 12.05 बजे खुलेगी और धनबाद स्टेशन पर 12.25 बजे पहुंच जायेगी. इस ट्रेन को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बना कर चलाया जायेगा. ट्रेन को धनबाद से 10 नवंबर से 31 दिसंबर तक 52 ट्रिप अप व डाउन में चलाया जायेगा. धनबाद-बांकुड़ा मेमू पैसेंजर को ही धनबाद कुसुंडा मेमू बना कर चलाया जायेगा. रैक धनबाद में ही खड़ी रहती है.
.
विस्तार फुलारीटांड़ तक : झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फुलारीटांड़ तक कर दिया गया है. झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन (68019) चंद्रपुरा स्टेशन पर दोपहर 12.18 बजे पहुंचेगी और 12.20 में फुलारीटांड़ के लिए खुलेगी. यह ट्रेन देवनगर में 12.22 व 12.25, जमुनियाटांड़ में 12.33 व 12.34, जमुनी हॉल्ट में 12.38 व 12.39 व उसके बाद फुलारीटांड़ स्टेशन पर 12.50 बजे दिन में पहुंचेगी. लौटती में झाड़ग्राम पैसेंजर (68020) फुलारीटांड़ स्टेशन से 13.05 बजे खुलेगी. जमुनी हॉल्ट में 13.08 व 13.09, जमुनियाटांड 13.14 व 13.15, देवनगर में 13.18 व 13.19 व चंद्रपुरा में 13.33 व 13.35 बजे खुल कर झाड़ग्राम के लिए प्रस्थान करेगी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages