आधी रात वेश बदल कर पहुंचा ये रेलवे ऑफिसर, इसलिए उठाया यह कदम - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 14 October 2017

आधी रात वेश बदल कर पहुंचा ये रेलवे ऑफिसर, इसलिए उठाया यह कदम


रांची (झारखंड)।यहां रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में ठहरने वाले यात्रियों से अवैध वसूली की धंधे का खुलासा हुआ है। रात भर ठहराने के नाम पर वेटिंग हॉल के संचालक के कर्मचारी हर यात्री से 30 रुपए वसूल रहा था, जबकि यह सुविधा यात्रियों के लिए पूरी तरह से फ्री है। इस शिकायत पर बीती देर रात दो बजे रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार वेश बदल कर यहां पहुंचे।

- सीनियर डीसीएम ने सफेद रंग के तौलिया से अपने मुंह को ढ़क लिया और स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान और अन्य कर्मियों ने उन्हें नहीं पहचाना।

- नीरज कुमार सीधे वेटिंग हॉल में जाकर यात्रियों के बीच बैठ गए। कुछ देर बैठने के बाद परोस में बैठे एक यात्री से सीनियर डीसीएम ने पूछा कि यहां बैठने का भी पैसा लगता है क्या?

- यात्री ने कहा कि वेटिंग रूम में रात भर ठहरने के 30 रुपए देने पड़ते हैं। उन्होंने पूछा कि कौन वसूली करता है?

- यात्री ने कहा कि वेटिंग हॉल के गेट पर टेबल-कुर्सी लगाए बैठा व्यक्ति रजिस्‍टर में इंट्री कराते समय 30 रुपए लेता है।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages