मुफ्त सफर और फ्री में खाता था खाना ये आदमी, एक फोन से सामने आई इसकी सच्चाई - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday 4 June 2017

मुफ्त सफर और फ्री में खाता था खाना ये आदमी, एक फोन से सामने आई इसकी सच्चाई

बोकारो (झारखंड)। रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का एडीजी बता फ्री सफर कर रहा एक शख्स शनिवार को बोकारो में अरेस्ट कर लिया गया। उस शख्स ने पूछताछ में फर्जीवाड़े की कई करतूतों का खुलासा किया। वो अक्सर ट्रेनों की एसी बोगी में बिना टिकट यात्रा करता था। पैंट्रीकार की जांच के बहाने मनपसंद खाना भी खाता था। सीनियर डीसीएम को किया था फोन...

-उसने कुछ दिनों पूर्व रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार को फोन कर कहा कि वह रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ड्राइव चलाना चाहता है। इसके बाद उसपर शक बढ़ा और वो अरेस्ट कर लिया गया।

-बिना टिकट यात्रा कर रहे आरा (बिहार) निवासी कृष्णमोहन मिश्रा को रेल निगरानी की टीम ने गंगाघाट स्टेशन पर खदेड़ कर पकड़ लिया।

-गिरफ्तारी के बाद उसने रेल निगरानी के अफसरों को सस्पेंंड कराने की धमकी दी। एसीबी के अफसरों से फोन पर बात कराने को कहा। पर निगरानी के अफसरों ने ने उसकी एक सुनी और बोकारो ले गए।

-बोकारो में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से चार अलग-अलग तरह के फर्जी आईडी, चार एटीएम, दो शॉपिंग कार्ड मिले।

-पूछताछ में उसने फर्जीवाड़ा की कई करतूतों का खुलासा किया। बताया कि किस तरह वह फर्जी एडीजी बनकर रेल अफसरों को लगातार बेवकूफ बनाता रहा है।

रिश्तेदारों को भी फ्री में कराता था सफर
-मिश्रा का रांची में भी ठिकाना है। वह अक्सर ट्रेनों की एसी बोगी में बिना टिकट यात्रा किया करता था। टिकट जांच के क्रम में टीटीई को खुद को एसीबी का एडीजी बताते हुए धमकाता था।

-फर्जी अफसर बनकर मुफ्त सफर किया करता था। ट्रेनों की पैंट्रीकार की जांच के बहाने मनपसंद खाना भी खाता था। क्वालिटी घटिया बताते हुए पैंट्रीकार के मैनेजर को जमकर धमकाता था।

-वह परिचितों रिश्तेदारों को भी मुफ्त में सफर कराता और खाना खिलाता। पूछताछ में वह बार-बार रांची का गलत पता बताकर आरपीएफ और जीआरपी के अफसरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

-गिरफ्तार मिश्रा ने एसीबी एडीजी पीआर नायडु के नाम से फर्जी लेटर हेड भी छपवा रखा था। परिचितों और रिश्तेदारों को ट्रेनों में सफर करने के लिए वीआईपी कोटा से बर्थ रिजर्व करने के लिए फर्जी लेटर हेेड का इस्तेमाल करता था।

-इतना ही नहीं एडीजी के नाम से रेल अधिकारियों को मैसेज भेजकर वीआईपी कोटा से सीट कन्फर्म कराता था। बार-बार वीआईपी कोटा से बर्थ रिलीज करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एडीजी के लेटर हेड से रेल अफसरों को शक हुआ। इसकी सूचना रेल निगरानी को दी गई और वह पकड़ा गया।

-शनिवार को मिश्रा रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहा था। उसी बोगी में पहले से मौजूद रेल निगरानी की टीम उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

-गंगाघाट में ट्रेन रुकी थी। मिश्रा को लगा कि उसकी गतिविधियों पर नजर है। वह भागने लगा। पर टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages