जाधव की फांसी पर रोक - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Friday, 19 May 2017

demo-image

जाधव की फांसी पर रोक

कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अदालत से बड़ी जीत मिली है ICJ ने गुरुवार को फैसला देते हुए अंतिम आदेश आने तक जाधव की फांसी पर रोक लगा दी वहीं पाकिस्तान ने अडियल रूप अपनाते हुए अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है।
ICJ अध्यक्ष रॉनी अब्राहम ने फैसला सुनाते हुए पाक से कहा कि वह भारतीय अधिकारियों और यादव की परिवार की ओर से मिलने की इजाजत दें कोर्ट ने माना कि जाधव की जान को खतरा है अदालत ने कहा कग वियना संधि यह नहीं करती की जासूसी या आतंकवाद की आरोपी को राजनायिक संपर्क इजाजत नहीं दी जाए लिहाजा उसके मामले में सुनवाई उसे अधिकार है

अब्राहम ने कहा कि पाक जाधव की फांसी की पर रोग की कारवाही की पूरी जानकारी कोर्ट को दें । गौरतलब है कि पाकिस्तान के सैन्य कोर्ट ने 10 अप्रैल को जासूसी और आतंकवादी के आरोप में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages