कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रहा प्लाज्मा थेरेपी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 28 July 2020

कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रहा प्लाज्मा थेरेपी

झारखंड:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- कोरोना से ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा दान करने आगे आएं

_कोरोना के खिलाफ लड़ाई में झारखंड ने एक और ऐतिहासिक कदम आगे बढ़ाया है। कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों के प्लाज्मा का इस्तेमाल अब अन्य कोरोना संक्रमितों के इलाज में उपयोग किया जाएगा, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। इसके लिए प्लाज्मा थेरेपी तकनीक का उपयोग शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रिम्स के ब्लड बैंक में प्लाज्मा बैंकिंग प्रणाली का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं।_

कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रहा प्लाज्मा थेरेपी

_मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां विधिवत रूप से प्लाज्मा एकत्रित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है और इसे अन्य मेडिकल कॉलेजों तथा अस्पतालों में भी शुरू करने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान की गति को तेज करने के लिए सरकार सभी समुचित कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। अभी तक इसके इलाज के लिए कोई कारगर दवाई और वैक्सीन नहीं आई है। ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी का कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में इस्तेमाल कारगर होता दिखाई दे रहा है। देश के कई राज्यों में इस तकनीक से कोविड के मरीजों का इलाज हो रहा है। इसी वजह से सरकार ने भी राज्य में इसका इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में स्वस्थ हो चुके कोरोना मरीजों का प्लाज्मा एकत्रित किया जा रहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।_

पहले दिन प्लाज्मा दान के लिए चार डोनर आए सामने

_मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान बैंकिंग प्रणाली के शुभारंभ के मौके पर चार वैसे डोनर अपना प्लाज्मा दान करने के लिए सामने आए हैं, जो कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा दान के लिए जो चार नवयुवक सामने आए हैं। वह साहसिक और सामाजिक सद्भाव का परिचायक हैं। इनके प्लाज्मा से कोरोना संक्रमितों की जान बचाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने इन चारों डोनर से मुलाकात कर उन्हें प्लाज्मा दान का पुण्य काम के लिए धन्यवाद दिया।_

प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए लोग

_मुख्यमंत्री ने वैसे लोगो जो कोरोना को मात दे चुके हैं, उनसे प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनके प्लाज्मा से अन्य मरीजों को ठीक किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं और कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग मे सरकार का साथ दें।_

कोरोना वॉरियर्स को सलाम

_मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कोरोना वारियर्स जी जान से जुटे हुए हैं, चाहे वे डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल कर्मी, पुलिस और सफाईकर्मी या कोई अन्य हों। इनमें से कई लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट रहे हैं। सभी कोरोना वॉरियर्स बधाई के पात्र हैं।_

कौन कर सकते हैं प्लाज्मा दान

_वैसे लोग जो कोविड-19 बीमारी से ठीक हुए 28 दिन से ज्यादा पर 4 महीने से कम हुए हैं, पुरुष अथवा अविवाहित महिला, जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच हों, जिन्हें किडनी हार्ट की बीमारी, डायबिटीज, हेपेटाइटिस, एचआईवी और थायराइड जैसी अन्य क्रॉनिक बीमारी नहीं हो, वे प्लाज्मा दान कर सकते हैं। हालांकि, प्लाज्मा दान के पूर्व उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और स्वस्थ लोगों का ही प्लाज्मा लिया जाएगा।_

ये रहे उपस्थित

_इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी, रिम्स की प्रभारी निदेशक डॉ. मंजू गाड़ी और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद समेत कई अन्य पदाधिकारी और रिम्स के चिकित्सक मौजूद थे।_

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages