विभिन् भाषाओं के 520 समाचार पत्र संकलन करके दी पीएम मोदी को अनूठी बधाई - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Friday, 14 June 2019

demo-image

विभिन् भाषाओं के 520 समाचार पत्र संकलन करके दी पीएम मोदी को अनूठी बधाई

WhatsApp+Image+2019-06-13+at+7.25.21+PM



पीलीभीत जिले के एक शख्‍स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार सरकार बनाने पर अनोखे तरीके से बधाई दी है। कलीम अतहर खान नाम के इस शख्‍स ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन के समाचार छपे हुए विभिन्न भाषाओं के 520 समाचार पत्रों का संग्रह करके उन्‍हें बधाई देने का अनूठा तरीका अपनाया है।





हॉबीज हैरिटेज इंडिया सोसायटी के संस्थापक सचिव कलीम के इस संग्रह में हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम, उडि़या, तेलुगू, बंगाली, असमिया, उर्दू आदि भाषाओं के विभिन्न समाचार पत्र हैं, जिनमें नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की खबरें छपी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सारे समाचार पत्रों के संकलन की सूचना के साथ उन्हें बधाई संदेश भी भेजा है।





अपने बधाई संदेश में कलीम ने लिखा है, 'ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं। आपके नेतृत्‍व में देश और विकासशील नहीं बल्कि विकसित देश बनेगा।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने समाचार पत्रों और विभिन्न विषयों से संबंधित संग्रह से भी अवगत कराया है।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages