- LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 11 April 2019



लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों में से 43 सीटों पर मतदान पांच बजे खत्म हो गया है। मतदान के दौरान देशभर के अलग-अलग पोलिंग स्टेशनों से ईवीएम के खराब होने की खबरें भी आई। इसी बीच बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तर प्रदेश में आज पुलिस और प्रशासन ने दलित समुदाय के सदस्यों को वोट डालने से रोक दिया। वहीं ईवीएम बसपा का बटन दबाने से वोट भाजपा में जा रहा था।

सतीश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस द्वारा बल प्रयोग से मतदान केंद्रों तक जाने से रोका जा रहा है। यहां तक कि बल का उपयोग अधिकतम सीमा तक किया जा रहा है, ताकि वे अपने वोट डालने में सक्षम न हों। हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है और तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है। हमने चुनाव आयोग से कहा है कि उच्च स्तर के लोगों का हाथ है।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages