यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 का 👌रिजल्ट जारी, कनिष्क कटारिया ने किया👏 टॉप - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday 5 April 2019

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 का 👌रिजल्ट जारी, कनिष्क कटारिया ने किया👏 टॉप



संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और कई ग्रुप A और ग्रुप B की केंद्रीय सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। साल 2018 की परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है।

यूपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है। इस साल कुल 759 कैंडिडेट्स ने यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई की है। इसमें से 361 जनरल कैटेगरी, 209 ओबीसी, 128 एससी, 61 एसटी कैंडिडेट्स शामिल थे। आपको बता दें कि यूपीएससी की मेन्स की परीक्षा सितंबर- अक्टूबर 2018 में हुई थी। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स का फरवरी-मार्च 2019 को पर्सनल इंटरव्यू में हुआ था।

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं, अक्षत जैन दूसरे नंबर पर रहे। जुनैद अहमद को तीसरी रैंक मिली है। श्रवण कुमात को चौथी और सृष्टि जयंत देशमुख ने पांचवी रैंक हासिल की है।

1. 133664: कनिष्क कटारिया
2. 1104407: अक्षत जैन
3. 0863569: जुनैद अहमद
4. 0856837: श्रवण कुमात
5. 0404032: सृष्टि जयंत देशमुख
6. 1705594: शुभम गुप्ता
7. 6314286: कर्नाटी वरूणरेड्डी
8. 6413775: वैशाली सिंह
9. 2630204: गुंजन द्विवेदी
10. 0879888: तन्मय वशिष्ठ शर्मा

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages