Sultan Azlan Shah Cup 2019 : जापान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday, 22 March 2019

Sultan Azlan Shah Cup 2019 : जापान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत


पिछले साल की निराशा को भुलाते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को इपोह में 28वें सुल्तान अजलन शाह कप के पहले मैच में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. कोच के बिना और कई खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं से जूझने के बावजूद भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. हाल ही में अभ्यास मैच के दौरान गुरजंत सिंह नाक की हड्डी टूटने के कारण स्वदेश लौट गए. कप्तान मनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘जापान, कोरिया और मलेशिया से हमें कड़ी चुनौती मिल सकती है. वे पूरी मजबूत टीम के साथ उतर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. नए खिलाड़ियों के टीम में होने से हमें फायदा मिलेगा क्योंकि विरोधी टीमों को उनके बारे में ज्यादा पता नहीं होगा.’ भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची. गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ उसने अभ्यास मैच खेला. पिछली बार भारत छह टीमों में पांचवें स्थान पर रहा था, लेकिन युवा टीम ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया. भारत को पहले मैच में ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने 3-2 से हराया था. इसके बाद उसने इंग्लैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला और ऑस्ट्रेलिया से 4-2 से हार गई. इसके बाद मलेशिया को 5-1 से हराया, लेकिन आयरलैंड से 2-3 से हारी. मनप्रीत ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’ भारत ने 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में यह खिताब जीता है. वहीं 2016 के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया और 2017 में उसने कांस्य पदक जीताhttps://ift.tt/eA8V8J Sultan Azlan Shah Cup 2019 : जापान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages