पटना की रैली में PM मोदी की दहाड़, कहा- देश के दुश्‍मनों से ये चौकीदार लेगा हिसाब - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday, 3 March 2019

पटना की रैली में PM मोदी की दहाड़, कहा- देश के दुश्‍मनों से ये चौकीदार लेगा हिसाब

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज पटना के गांधी मैदान में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने संकल्प रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाई. इस ऐतिहासिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार में हो रहे विकास के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. साथ ही विपक्षी महागठबंधन पर तंज कसे. रैली में पीएम मोदी ने गरजते हुए ये बाते कहीं- पीएम मोदी ने कहा-पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से आप सभी के साथ कुछ पल साझा करने का सौभाग्य आज मुझे और मेरे सारे साथियों को फिर से मिला है. एनडीए की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो. पराक्रमी भारत के लिए - भारत माता की जय विजयी भारत के लिए - भारत माता की जय वीर जवानों के लिए - भारत माता की जय : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #BiharWithModi pic.twitter.com/J4h3ZRjJl7 — BJP (@BJP4India) March 3, 2019 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आपका प्रधानसेवक होने के नाते मुझे कई बार बिहार आने का मौका मिला है. मुझे ये देखकर खुशी होती है कि नितीश बाबू जैसे कर्मठ, शालीन और गरीबों की चिंता करने वाले व्यक्तित्व ने कैसे बिहार को उस पुराने दौर से बहार निकालकर एक नई दिशा दी है. एनडीए की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #BiharWithModi pic.twitter.com/yWvM0uBcOu — BJP (@BJP4India) March 3, 2019 पीएम ने कहा- यहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है. जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है. चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं आपका प्रधानसेवक होने के नाते मुझे कईं बार बिहार आने का मौका मिला है। मुझे ये देखकर खुशी होती है कि नितीश बाबू जैसे कर्मठ, शालीन और गरीबों की चिंता करने वाले व्यक्तित्व ने कैसे बिहार को उस पुराने दौर से बहार निकालकर एक नई दिशा दी है : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #BiharWithModi pic.twitter.com/sT2rJrE0mx — BJP (@BJP4India) March 3, 2019 पीएम मोदी ने कहा- हमारे किसानों के लिए भी देश के इतिहास की सबसे बड़ी योजना 'पीएम किसान सम्मान निधि' अब जमीन पर उतर गई है. इस योजना का लाभ बिहार के 1.5 करोड़ से अधिक किसानों सहित देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगा. गरीब और मध्यम वर्ग के पसीने पर जो अपनी दुकानें चला रहे थें वो अब आपके इस चौकीदार से परेशान है और इसलिए मुझे गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है. लेकिन आप आश्वस्त रहिए आपका ये चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है. पीएम ने कहा-सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है. आप सभी साक्षी है, जब हमारे देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में जुटी है. चाहे वो सीमा के भीतर हो या बाहर. ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या क्या कर रहे हैं? देश की सेना का मनोबल बढ़ने की बजाय वो ऐसे काम कर रहें हैं, जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा- जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की जरूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की NDA सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुई थीं. अब नया हिंदुस्तान नई रीति और नई नीति के साथ आगे बढ़ रहा है. अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर हिसाब लेता है. विपक्षी दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं. पीएम ने कहा-जैसे इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे, वैसे ही वे अब आतंकी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं. नई नीति और नई रीति वाला नया हिंदुस्तान, अब वीर जवानों के बलिदान का हिसाब चुन-चुन कर लेता है,

https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages