न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी रिकॉर्ड छह विकेट पर 715 रन पर घोषित करके बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया. न्यूजीलैंड ने इस तरह पहली पारी में 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली. स्टंप तक बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए थे और टीम अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन से पिछड़ रही है. सौम्य सरकार 39 और महमूदुल्लाह 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 264 रन जुटाए और 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 690 के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 25 रन के बेहतर स्कोर पर रिकार्ड पारी घोषित की. तीसरे दिन 438 रन बने; तमीम इकबाल (74) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत कराई, जिसने बिना विकेट गंवाए 88 रन बना लिए थे. लेकिन नील वैगनर के बाउंसर ने शादमन इकबाल (37) का विकेट झटक लिया जिससे बाद जल्द ही बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 126 रन हो गया. विलियमसन के बल्ले से निकला दोहरा शतक इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 93 रन से खेलना शुरू किया और आसानी से अपना 20वां शतक पूरा किया. उन्होंने नाबाद 200 की पारी में 19 चौके जमाए. मेहदी हसन ने दो विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब धोया. इस तरह उन्होंने 49 ओवर में 246 रन देकर दो विकेट हासिल किए. कोलिन डि ग्रैंडहोम ने नाबाद 76 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को पिछले 690 के रिकॉर्ड स्कोर से आगे पहुंचाया.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
-
इस वीकेंड सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र और जया प्रदा सुपर डांसर पर मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं. जीतेंद...
No comments:
Post a Comment