टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे में कप्तान विराट कोहली के शतक (116) के दम पर 250 रन स्कोर बनाया है. जबकि इस शतक के साथ उनके (विराट) नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 107 गेंदों में नौ चौके की मदद से शतक ठोका, जो कि उनका 40वां वनडे शतक है. इसके साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक पूरे हो गए हैं. जबकि नागपुर में वह 120 गेंदों में दस चौके की मदद से 116 रन की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर मार्कस स्टोइनिस ने कैच किया. वनडे क्रिकेट में 40 शतक बनाने वाले विराट दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 30 साल और 212 दिन की उम्र में ऐसा किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (33 साल और 142 दिन) के नाम था. यही नहीं, सचिन ने 40वां शतक 355वीं पारी लगाया था जबकि विराट ने ऐसा 216वीं पारी में किया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 7वां शतक ठोका है. इसके अलावा वह श्रीलंका (8), वेस्टइंडीज (7), न्यूजीलैंड (5), साउथ अफ्रीका (4), इंग्लैंड और बांग्लादेश (3-3), पाकिस्तान (2) और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक लगा चुके हैं. वैसे वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन टीमों के खिलाफ सात शतक लगाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31वीं पारी खेलते हुए 7वां शतक जड़ा है. जबकि रिकॉर्ड सचिन ( 9 शतक, 70 पारी) के नाम है. इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने सात (33 पारी) तो डेसमंड हेंस ने 64 पारियों में 6 शतक जड़े हैं. कप्तान कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक हो गए हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (100) के नाम है. जबकि रिकी पोंटिंग 71 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली का अगला लक्ष्य पोंटिंग ही हैं. स शतकीय पारी के दौरान 22 रन बनाते ही कोहली ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 159 पारियों में 9000 रन पूरे कर किए, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 203 पारियों में ऐसा किया था.
https://ift.tt/eA8V8J Ind vs Aus, 2nd ODI: किंग कोहली का एक और शतक, एक और 'कारनामा'
No comments:
Post a Comment