Filmfare Awards 2019: आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस तो रणबीर को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday, 24 March 2019

Filmfare Awards 2019: आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस तो रणबीर को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

मुंबई के जियो स्टेडियम में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 का जोरदार आगाज हुआ है. इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारों नेशिरकत की. अवॉर्ड नाइट में कई फिल्म हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. वहीं, कई ऐसे फिल्म स्टार्स रहे जिन्हें इस दौरान उनके फिल्मों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड्स दिए गए. अवॉर्ड पाने वाले सितारों की लिस्ट: बेस्ट ऐक्टर फीमेल इन ए शॉर्ट फिल्म- कीर्ति कुल्हारी (माया) बेस्ट ऐक्टर मेल इन ए शॉर्ट फिल्म- हुसैन दलाल (शेमलेस) बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन- रोगन जोश (निर्देशक संजीव विज) बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फिक्शन- द सॉसर सिटी (निर्देशक सचिन बालासाहेब सूर्यवंशी) पॉप्युलर चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्म- प्लस माइनस बेस्ट सिनेमेटोग्रफी अवॉर्ड - 'तुम्बाड' के लिए पंकज कुमार को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड - श्रेया घोषाल को 'घूमर' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड- अरिजीत सिंह को 'राजी' के सॉन्ग 'ऐ वतन' के लिए बेस्ट वीएफएक्स अवॉर्ड - फिल्म ज़ीरो बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर फिल्मफेयर अवॉर्ड - 'अंधाधुन' के लिए डेनियल बी जॉर्ज को बेस्ट ऐक्शन अवॉर्ड- फिल्म 'मुक्काबाज' के लिए विक्रम दाहिया और सुनील रोड्रिग्ज को बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन अवॉर्ड- 'तुम्बाड' के लिए नितिन जिहानी चौधरी को बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड- 'अंधाधुन' के लिए पूजा लाढा सूरति को बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड - 'मंटो' के लिए शीतल शर्मा को बेस्ट साउंड डिजाइन अवॉर्ड - 'तुम्बाड' के लिए कुणाल शर्मा को बेस्ट कोरियॉग्रफी अवॉर्ड- 'पद्मावत' के 'घूमर' के लिए कृतिका महेश को बेस्ट लिरिक्स - 'राज़ी' के 'ऐ वतन' के लिए गुलजार को बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फिक्शन) - सचिन बालासाहेब सूर्यवंशी बेस्ट ऐक्टर डेब्यू(फीमेल) - सारा अली खान को 'केदारनाथ' के लिए बेस्ट ऐक्टर डेब्यू (मेल) - ईशान खट्टर को 'बियॉन्ड द क्लाउड' के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - हेमा मालिनी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (मरणोपरांत) - श्रीदेवी बेस्ट स्टोरी - मुल्क (अनुभव सिन्हा) बेस्ट स्क्रीनप्ले - 'अंधाधुन' (श्रीराम राघवन और टीम) बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर (फीमेल) - सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर (मेल) - विकी कौशल को 'संजू' के लिए और गजराज राव को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट फिल्म (पॉप्युलर) - राजी बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- अंधाधुन बेस्ट ऐक्टर (क्रिटिक्स)- मेल - रणवीर सिंह को 'पद्मावत' के लिए और आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' के लिए बेस्ट ऐक्टर (क्रिटिक्स)- फीमेल - नीना गुप्ता को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट डायरेक्टर (डेब्यू) - 'स्त्री' के लिए अमर कौशिक को बेस्ट डायरेक्टर - मेघना गुलजार को 'राजी' के लिए बेस्ट ऐक्टर (मेल) - रणबीर कपूर को 'संजू' के लिए बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) - आलिया भट्ट फिल्म 'राजी' के लिए बेस्ट डायलॉग - अक्षत घिल्डियाल 'बधाई हो' के लिए बेस्ट म्यूजिक ऐल्बम – पद्मावत

https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages