वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को लेकर असमंजस में क्यों हैं सौरव गांगुली! - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday, 2 March 2019

वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को लेकर असमंजस में क्यों हैं सौरव गांगुली!

ऋषभ पंत निश्चित रूप से ‘भविष्य के खिलाड़ियों में से एक’ हैं लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निश्चित नहीं है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की विश्व कप टीम में फिट हो सकता है या नहीं. पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी गई है. गांगुली इस बात पर यकीन नहीं लगता कि पंत भारत की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं जिन्होंने केवल तीन वनडे ही खेले हैं. उन्होंने ईडन गार्डंस पर साक्षात्कार में कहा, ‘उसे इसमें फिट होना होगा. मैं नहीं जानता कि वह इस समय इसमें फिट हो पाएगा या नहीं. इसलिए यह निर्भर करता है. लेकिन वह निश्चित रूप से भविष्य का खिलाड़ी है.’ पंत ने पिछले साल भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं. पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर टेस्ट में खुद को साबित किया लेकिन वह वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावित नहीं कर पाए हैं. गांगुली ने कहा, ‘कार्तिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं है तभी वे निश्चित रूप से उसे विकल्प के तौर पर विचार नहीं कर रहे हैं. यह निर्भर करता है कि चयनकर्ता क्या चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘भारत बहुत अच्छी टीम है. यह बहुत मजबूत टीम है. मुझे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखते हैं. उनकी टीम लगभग निश्चित ही है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी में गेंदबाजी अच्छी है. बल्लेबाजी भी अच्छी है. स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अच्छे हैं.’

https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages