भारत को खेल खेलना वाला नहीं खेल प्रिय देश बनाना चाहते हैं तेंदुलकर - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 4 March 2019

भारत को खेल खेलना वाला नहीं खेल प्रिय देश बनाना चाहते हैं तेंदुलकर


दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि वह चाहते हैं कि भारत खेलों से प्यार करने वाले देश की जगह ऐसा देश बने जो खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले. साउथ गोवा जिले में एक कार्यक्रम में तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने कई बार कहा है कि भारत खेलों से प्यार करने वाला देश है लेकिन खेल खेलने वाला नहीं. इसलिए मेरा लक्ष्य है कि भारत को खेल खेलने वाला देश बनाऊं.’ मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि जब बात स्वास्थ्य की हो तो इसमें हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है, हम सब फिट दिखना चाहते हैं लेकिन आंकड़े ऐसा नहीं कहते है. इसमें सुधार की काफी गुंजाइश रहती है. मैं यही संदेश सभी को देना चाहता हूं.’ बल्लेबाजी के रिकॉर्डो के इस खिलाड़ी ने कहा कि बच्चों के करियर के चयन के मामले में भी अभिभावकों में बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘अभिभावक अब खुले विचार के हो रहे हैं. आपके पास इतने सारे लोकप्रिय शेफ और पेशेवर नृतकों का उदाहरण है. भारत धीरे धीरे बदल रहा है.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘आज के दौर करियर का चुनाव सिर्फ इस बात तक सीमित नहीं है कि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं या इंजीनियर.’
https://ift.tt/eA8V8J भारत को खेल खेलना वाला नहीं खेल प्रिय देश बनाना चाहते हैं तेंदुलकर

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages