‘भारत-पाक विश्व कप मैच को लेकर आईसीसी को मैंने पत्र नहीं लिखा’ - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 4 March 2019

‘भारत-पाक विश्व कप मैच को लेकर आईसीसी को मैंने पत्र नहीं लिखा’


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सोमवार को कहा है कि उन्होंने आंतक को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को किसी तरह का पत्र नहीं लिखा. चौधरी से पूछा गया था कि क्या पत्र में सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम न लेना गलती थी? आईसीसी ने हालांकि बीसीसीआई के आग्रह को ठुकराते हुए कहा था कि इस तरह के मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है. टाटा मोटर्स की ‘हैरियर’ को आईपीएल का अधिकारिक साझेदार बनाने की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चौधरी से पूछा गया कि क्या उस पत्र में विशेष रूप से पाकिस्तान का नाम नहीं लिखना गलती थी तो उन्होंने कहा, ‘मैंने पत्र नहीं लिखा.’ पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवानों की मौत के बाद यह पत्र बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ सलाह मशविरे के बाद लिखा था. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी. चौधरी ने कहा, ‘आईसीसी के चेयरमैन (शशांक मनोहर) ने इस मुद्दे पर बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि यह मामला आईसीसी के दायरे से बाहर का है.’ चौधरी ने कहा कि आईसीसी के चेयरमैन ने इस मुद्दे पर बयान दिया है और कहा है कि यह मुद्दा आईसीसी की पहुंच से बाहर है. उन्होंने कहा, मैं यहां साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि विचारों में मतभेद नहीं हैं. बीसीसीआई सीईओ की आईसीसी के साथ लिखित में बातचीत हुई है. इसमें दो मुद्दे थे. पहला खिलाड़ी और प्रशंसकों की सुरक्षा को लेकर. बीसीसीआई की अपील को आईसीसी ने खारिज कर दिया था. आईसीसी ने कहा था कि उसका इस तरह के मसलों से कोई लेना-देना नहीं हैं.
https://ift.tt/eA8V8J ‘भारत-पाक विश्व कप मैच को लेकर आईसीसी को मैंने पत्र नहीं लिखा’

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages