लदंन में नीरव मोदी गिरफ्तार, वेस्टमिंस्टर कोर्ट में होगी पेशी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Wednesday, 20 March 2019

demo-image

लदंन में नीरव मोदी गिरफ्तार, वेस्टमिंस्टर कोर्ट में होगी पेशी


पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आखिरकार लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को खबर आ रही है कि ब्रिटेन ने नीरव मोदी के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की है. नीरव मोदी को लंदन के हॉलबर्न मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आज ही 1300 करोड़ के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाना है. UK Police: Fugitive diamond merchant Nirav Modi was arrested from London's Holborn metro station https://t.co/i2NoV4qO8G — ANI (@ANI) March 20, 2019 इधर, सीबीआई नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश में लगी हुई है. बता दें कि नीरव मोदी मंगलवार को लंदन की सड़कों पर आराम से टहलता दिखा था. NEWS18 की टीम ने नीरव मोदी को लंदन की ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर खुलेआम टहलते हुए देखा. इस दौरान NEWS18 ने नीरव मोदी से एक के बाद एक कई सवाल पूछे, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई चार्जशीट दाखिल की थी. भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पिछले साल से ही यूके सरकार के पास अर्जी दे रखी है. प्रत्यर्पण की अर्जी मिलने की पुष्टि यूके सरकार ने भी की है. वहां की सरकार ने शनिवार को यह भी बताया था कि भारतीय एजेंसियों की मांग को कोर्ट को रेफर कर दिया गया है. खबर यह भी थी कि नीरव मोदी लंदन के 80 लाख पाउंड (करीब 70 करोड़ रुपये) के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा था और सोहो में हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है. (न्यूज18 की रिपोर्ट से साभार)
https://ift.tt/eA8V8J March 20, 2019 at 03:56PM

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages