हाल ही में ये खबर सामने आई है कि कंगना रनौत जल्द ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो जयललिता का ही किरदार निभाने वाली हैं. कंगना के जन्मदिन पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी. लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. इतना फीस ले रही हैं कंगना बॉलीवुड के गलियारों से आ रही ताजा खबरों के मुताबिक, कंगना रनौत ने जयललिता के किरदार के लिए मेकर्स से 24 करोड़ रुपए की मांग की है. और आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स ने कंगना की इस मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें 24 करोड़ रुपए देने का फैसला कर लिया है. अब ऐसा होने के बाद कंगना अब तक की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली भारत की पहली एक्ट्रेस बन गई हैं. ‘जया’ के नाम से आएगी फिल्म आपको बता दें कि, जयललिता की बायोपिक का नाम ‘थलाइवी’ होगा. तमिल में इस फिल्म को ‘थलाइवी’ के नाम से रिलीज किया जाएगा जबकि हिंदी में इसे ‘जया’ के नाम से रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को एल विजय निर्देशित करेंगे. पहले इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन और विद्या बालन का नाम भी सामने आया था लेकिन बाद में कंगना को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
No comments:
Post a Comment