प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले और उसके बाद पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना के हवाई हमले को लेकर विपक्षी दलों पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए विपक्ष को ‘आतंकवाद के समर्थकों की शरणस्थली’ बताया और उस पर सशस्त्र सेनाओं का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया. ‘जनता माफ नहीं करेगी’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए मोदी ने ट्वीट में कांग्रेस के विदेश मामलों को देखने वाले सैम पित्रोदा की यह कहने के लिए आलोचना की कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद भारत हवाई हमले से जवाब दे सकता था लेकिन ‘मेरे हिसाब से दुनिया से ऐसे नहीं निपटा जाता.’ मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के शाही वंश के वफादार दरबारी ने माना था जो दुनिया पहले से जानती है कि कांग्रेस आतंकवाद की ताकतों को जवाब नहीं देना चाहती थी. यह नया भारत है- हम आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘विपक्ष ने बार-बार हमारी सेनाओं का अपमान किया है. मैं अपने साथी भारतीयों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं पर उनके बयानों को लेकर सवाल उठाएं. उन्हें बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को उनकी हरकतों के लिए माफ नहीं करेंगे या भूलेंगे नहीं. भारत हमारी सेनाओं के साथ दृढ़ता से खड़ा है.’ PM Narendra Modi: Opposition insults our forces time and again.I appeal to my fellow Indians- question Opposition leaders on their statements.Tell them- 130 crore Indians will not forgive or forget the Opposition for their antics. India stands firmly with our forces. https://t.co/TVUrwR5Q0a — ANI (@ANI) March 22, 2019 एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव की आलोचना की. यादव ने आरोप लगाया कि वोट हासिल करने के लिए पुलवामा हमला एक ‘षडयंत्र’ था. उन्होंने सैफई में गुरुवार को एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि 'यह साजिश थी. जब सरकार बदलेगी और उसकी जांच होगी तो आप देखना कि बड़े-बड़े लोग इसमें फंसेंगे. हमारे नौजवानों का अंत करवा दिया, वोट पाने के लिए.' प्रधानमंत्री ने इस बयान को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष आतंकवाद के समर्थकों और हमारी सशस्त्र सेनाओं पर सवाल उठाने वालों की शरणस्थली रहा है. राम गोपाल जी जैसे किसी वरिष्ठ नेता का यह निंदनीय बयान उन सभी का अपमान करता है जिन्होंने कश्मीर की रक्षा के लिए अपनी जान गंवा दी. यह हमारे शहीदों के परिवारों का अपमान करता है.’ प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यादव और पित्रोदा के बयानों को भी टैग किया.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
The Assam government has issued a travel advisory asking people to avoid travelling to Mizoram. It has also asked those from the state worki...
-
Parliament witnessed chaos for the eight straight day of its Monsoon Session with both Houses being repeatedly adjourned as the Opposition v...
-
Jaipur: Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday accused Prime Minister Narendra Modi of destroying India's image as a country of peace ...
No comments:
Post a Comment