जैकी श्रॉफ की इन दिनों कई फिल्में आने वाली हैं. वो दिल के साफ अभिनेताओं में से एक हैं, जो कुछ भी कहने से हिचकते नहीं. जो उनके मन में आता है, उसे वो कह देते हैं. होली से एक दिन पहले ही जैकी श्रॉफ ने लोगों से कुछ ऐसा कहा है, जो आपके दिल को भी छू जाएगी. लोगों को दी खूबसूरत नसीहत जैकी श्रॉफ ने होलिका दहन के दिन अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को एक सीख दी है, जो होलिका दहन पर सैकड़ों पेड़ जला देते हैं, लेकिन एक भी पेड़ लगाने की जहमत तक नहीं उठाते. जैकी श्रॉफ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘होली जला लेकिन एक पेड़ भी लगा.’ जैकी श्रॉफ ने बिल्कुल सही बात की है, क्योंकि इस दिन लकड़ी को बहुतायत मात्रा में जला दिया जाता है, लेकिन एक पेड़ भी नहीं लगाया जाता. Holi jala magar ek plant bhi laga #HappyHoli — Jackie Shroff (@bindasbhidu) March 20, 2019 ‘रॉ’ होने वाली है रिलीज आपको बता दें कि, जैकी श्रॉफ जल्द ही जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘रॉ’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक अहम किरदार में नजर आएंगे. इसके साथ ही वो सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में भी अहम किरदार में दिखेंगे.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
No comments:
Post a Comment