विकास दर में गिरावट पर बोले चिदंबरम: सरकार के दावों की हवा निकली - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday 1 March 2019

विकास दर में गिरावट पर बोले चिदंबरम: सरकार के दावों की हवा निकली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर में गिरावट आने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इससे सरकार के दावों की हवा निकल गई है. Quarterly growth rates of 2018-19 puncture the claims of government. Q1 was 8 %, Q2 was 7 % and Q3 was 6.6 %. This is the swan song of the BJP government. If Q4 growth rate declines further, as is expected, that will expose the government completely. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 28, 2019 पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘वित्त वर्ष 2018-19 की तिमाही विकास दर ने सरकार के दावों की हवा निकाल दी है. पहली तिमाही में 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में सात फीसदी और तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी.’ उन्होंने कहा कि अगर चौथी तिमाही में विकास दर और गिरती है तो इससे यह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी. इसके साथ ही चिदंबरम ने बीजेपी के चुनावी कैंपेन पर भी निशाना साधा और कहा कि विकास दर में गिरावट बीजेपी सरकार में ही मुमकिन है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर गिरकर 6.6 फीसदी रही. यह पांच तिमाहियों का निचला स्तर है. पहली तिमाही में विकास दर 8.2 फीसदी, जबकि दूसरी तिमाही में विकास दर 7.1 फीसदी रही.

https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages