आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का गैरजिम्मेदाराना रवैया देखते हुए अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब अमेरिकी सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को केवल तीन महीने का वीजा ही देगी. पाकिस्तानी समाचार चैनल एआरवाई न्यूज़ ने अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी है. इससे पहले तक पाकिस्तान के नागरिकों को अमेरिका की ओर से पांच साल तक का वीजा दिया जाता था. Visa duration for Pakistani citizens has been reduced to three months from five years, reports ARY News quoting US Embassy spokesperson. pic.twitter.com/5Pq2ylghhf — ANI (@ANI) March 6, 2019 वहीं पाकिस्तानी अखबार 'द ट्रिब्यून' के मुताबिक, पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी राजदूत ने इस बात की सूचना सरकार को दे दी है कि नए नियम के मुताबिक अब पाकिस्तान के नागरिकों को तीन महीने से ज्यादा का वीजा नहीं दिया जाएगा. नए आदेश के अनुसार, वर्क वीज़ा, जर्नलिस्ट वीज़ा, ट्रांसफर वीज़ा, धार्मिक वीज़ा के लिए फीस में बढ़ोतरी भी की गई है. खबर के मुताबिक अभी की तक वीजा के लिए जो फीस ली जाती है उसमें 32 से 38 डॉलर तक की बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले को भयावह हालात करार दिया था. ट्रंप ने कहा था कि वह इस मामले की रिपोर्ट देख रहे हैं और जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. ट्रंप ने साथ ही कहा है कि अच्छा होगा कि आंतकवाद के खिलाफ भारत और पाकिस्तान एक साथ हो जाएं.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment