नीरज सिंह हत्याकांड के गवाह निखिलेश सिंह पर झरिया में जानलेवा हमला - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Friday, 15 March 2019

demo-image

नीरज सिंह हत्याकांड के गवाह निखिलेश सिंह पर झरिया में जानलेवा हमला

धनबाद/झरिया:-
नीरज सिंह हत्याकांड के गवाह और डिप्टी मेयर प्रतिनिधि निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पर शुक्रवार सुबह जानलेवा हमला हुआ है. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे और निखिलेश सिंह ने लिखित शिकायत की. पुलिस को बताया कि हमलावर भालगढ़ा दो नंबर निवासी टीपू वर्मा पिछले चार दिन से उसके आवास के आसपास देखा जा रहा था.
IMG-20190315-WA0013

शुक्रवार अहले सुबह जब निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू अकेले अपने घर के बाहर बैठा था, तभी टीपू वर्मा आया. बोला कि तुमने संजीव सिंह के खिलाफ गवाही दी. इतना कहने के बाद उसने गुड्डू पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में गुड्डू की गर्दन, पेट व दोनों हाथ पर चोटें आयी हैं. हमला होते ही गुड्डू ने शोर मचाया. इसके बाद हमलावर टीपू वहां से भाग गया.

आरोपी फरार, पिता हिरासत में
गुड्डू पर हमला करने के बाद आरोपी टीपू वर्मा फरार हो गया है. गुड्डू की लिखित शिकायत पर झरिया पुलिस ने आरोपी के पिता जगरनाथ प्रसाद वर्मा को हिरासत में ले लिया है.

हमलावर के साथ पुरानी अदावत

सूत्र बताते हैं कि 11 नवंबर को हमलावर टीपू वर्मा के घर पर गोलीबारी की थी. उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. इस मामले में जगरनाथ प्रसाद वर्मा ने शिकायत की थी. उसने गोलीबारी करने और हमला करने का आरोप निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व अन्य पर लगाया था

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages