भारत सरकार के इस नियम के कारण BCCI को लगेगी 150 करोड़ की 'चपत', ICC ने दी चेतावनी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 4 March 2019

भारत सरकार के इस नियम के कारण BCCI को लगेगी 150 करोड़ की 'चपत', ICC ने दी चेतावनी


आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि है कि उसे आने वाले समय 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप और 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप जैसे मेगा ईवेंट्स के लिए 150 करोड़ रुपये के कर की जिम्मेदारी उठानी होगी. हालांकि बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने आम चुनाव समाप्त होने तक का समय मांगा है और आईसीसी ने उसे यह समय दे दिया है. आईसीसी को वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन के लिये सदस्यीय देशों से कर की छूट मिलती है लेकिन 2016 विश्व टी20 के लिये उसे कोई कर छूट नहीं दी गयी, क्योंकि भारतीय कर कानून इस तरह की छूट की अनुमति नहीं देता.संयोग से फार्मूला वन रेस के भारत से हटने के कारणों में से कर में छूट मिलना सबसे अहम मुद्दा था. वैश्विक संस्था और खेल के सबसे अमीर सदस्य बोर्ड के बीच यह मुद्दा अब भी कायम है और हाल में आईसीसी की तिमाही बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी. जबकि आईसीसी चेयरमैन शंशाक मनोहर ने बीसीसीआई से कहा कि इसके नियमों के अनुसार अगर उसे कर में छूट नहीं मिलती है तो भारतीय बोर्ड को कर का दायित्व उठाना होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘मनोहर ने स्पष्ट रूप से कहा कि कर में छूट के बारे में बीसीसीआई को फैसला करने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘यह कर के नियमों से संबंधित है और यह समय के बाद बदल भी सकते हैं तो बीसीसीआई को लगता है कि समझदारी आम चुनावों के खत्म होने तक इंतजार करने में ही होगी और इसके बाद ही फैसला किया जयेगा. ’
https://ift.tt/eA8V8J भारत सरकार के इस नियम के कारण BCCI को लगेगी 150 करोड़ की 'चपत', ICC ने दी चेतावनी

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages