फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के दौरान रणबीर ने थामा आलिया का हाथ, कैमरे के सामने दिए जमकर पोज - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday, 24 March 2019

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के दौरान रणबीर ने थामा आलिया का हाथ, कैमरे के सामने दिए जमकर पोज

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए बेहद खास रहा. दोनों को ही बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस की कैटेगरी में ये अवॉर्ड मिला. दोनों अपने नाम ये अवॉर्ड करने के बाद काफी खुश नजर आए. वहीं, दोनों के बीच अवॉर्ड जीतने के बाद कुछ खास पल भी देखने को मिला. दोनों ने थामा एक-दूसरे का हाथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेहद खुश दिखाई दे रहे थे. दोनों ने अवॉर्ड मिलने के बाद कैमरा के सामने खूब पोज दिए. इसके बाद स्वीट जेस्चर दिखाते हुए दोनों ने सबके सामने ही एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. रणबीर और आलिया एक हाथ में ट्रॉफी लिए तो दूसरे में एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज से साथ में नीचे आए. दोनों इस समारोह में अलग-अलग ही आए थे लेकिन पूरे कार्यक्रम केदौरान दोनों साथ में ही बैठे नजर आए. #RanbirKapoor and @aliaa08 spotted together at the #VimalFilmfareAwards 2019. #VimalElaichi pic.twitter.com/FgYYNZ0gm6 — Filmfare (@filmfare) March 23, 2019 दोनों को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड आपको बता दें कि, विमल 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 में आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, रणबीर कपूर को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों का दिल जीतने वाली फिल्म ‘संजू’ के लिएबेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड मिला.

https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages