कई सारी कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रितेश देशमुख की हाल ही में फिल्म ‘टोटल धमाल’ रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई सारी बातों का खुलासा किया है. रितेश ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल पहले फिल्म ‘तेरी कसम’ से की थी. मल्टी स्टारर फिल्म करने में नहीं है समस्या रितेश देशमुख ने हाल ही में आईएएनएस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मुझे मल्टी स्टारर फिल्मों को करने में कोई समस्या नहीं होगी. मेरे लिए अच्छा किरदार और अच्छी पटकथा मायने रखती है. पहली बार जब आप एक मल्टी स्टारर फिल्म करते हैं, तो आपको ये पता होना चाहिए कि आप क्या कर रहे हैं. अगर आप इससे खुश हैं तो आपको उसमें काम करना चाहिए और इसे 100 प्रतिशत देना चाहिए.’ मल्टी स्टारर फिल्म बनाना आसान नहीं रितेश ने आगे कहा कि, मल्टी स्टारर फिल्में बनाना कोई आसान काम नहीं है. जितने ज्यादा एक्टर्स, उतनी ही ज्यादा जिम्मेदारियां. शूटिंग के दौरान कलाकारों के बीच समन्वय की काफी जरूरत होती है. ‘हाउसफुल’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्में अकेले अभिनेता के साथ नहीं बनाई जा सकती. ऐसी फिल्मों के लिए कई सारे कलाकारों की जरूरत होती है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment