पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग के साथ ही भारत ने आतंकियों पर पहली कार्रवाई कर दी है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मंगलवार की रात पीओके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों और कंट्रोल रूम पर 1000 किलो बम गिराए हैं और इन ठिकानों को बरबाद कर दिया गया है. इस पूरी कार्रवाई के बारे अब जो जरूरी बातें पता चली हैं, वो ये रहीं- - वायुसेना के विमानों ने बीती रात LoC के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. - 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. - पीओके स्थित बालाकोट और चकोटी में जैश के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के लेजर गाइडेड बम दागे. - यह ऑपरेशन भारतीय थल सेना और एयरफोर्स का वेल कॉर्डिनेटेड हमला था. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट एयरफोर्स से शेयर किए गए थे, जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment