राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में पीएम मोदी देशभर से इकट्ठा हुए NCC कैडेट को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया और कहा, मेरे सामने न्यू इंडिया की तस्वीर है. उन्होंने कहा युवा संसद लोकतंत्र को मजबूत करने का अंग है. इस दौरान कार्यक्रम में मोदी-मोदी के नारे भी लगे. आज मेरे सामने न्यू इंडिया की नई तस्वीर है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/dDhfxBPn2r pic.twitter.com/U2APcJf7k3 — BJP (@BJP4India) February 27, 2019 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरे मन में बहुत बड़ा सपना है कि हर जिले में युवा संवाद कायर्क्रम हो. उन्होंने कहा, यहां वही लोग आते हैं जो सिलेबस से बाहर सोचते हैं. उन्होंने कहा, कभी-कभी छोटे लोगों की बात बहुत काम आती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दिखावे पर मुझे भरोसा नहीं है. हमारे मुंह से निकला हुआ शब्द सही जगह पर तीर की तरह जाना चाहिए. हमारी वाणी Impressive हो या न हो, लेकिन Inspiring जरूर होनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरा टोकनिज्म में विश्वास नहीं है. एक लंबी सोच के साथ एक के बाद एक इंटरलिंग व्यवस्थाएं विकसित करना ये मेरी कार्यशैली का हिस्सा है. सब चीजें पहले नहीं बताता हूं, धीरे-धीरे खोलता हूं, पीएम मोदी ने कहा, अगर हमारे देश और समाज में ऐसी युवा पीढ़ी तैयार होती है जो समाज के मुद्दों पर सही तरीके से सोचकर समाज को अपनी बात बताते हैं तो समाज का मन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं. अगर हमारे देश और समाज में ऐसी युवा पीढ़ी तैयार होती है जो समाज के मुद्दों पर सही तरीके से सोचकर समाज को अपनी बात बताते हैं तो समाज का मन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/IeVPVtpeAo — BJP (@BJP4India) February 27, 2019 प्रधानमंत्री ने कहा, इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे सुझाव आए हैं, जिन्हें विस्तार देकर देश में चल रही योजनाओं पर सुधार किया जा सकता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
Lost amid the din of Maharashtra muddle is the bubbling tension in West Bengal where a combative Trinamool Congress government under Mamata ...
-
16:21 (IST) West Bengal Election Result Update: Sweeping victory for TMC in all three seats; ruling party wins Karimpur by 24,119 votes ...
-
बीटेक और एमबीए करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो टेल्को के राजीव कुमार ने तार कम्पनी स्थित सीटू तालाब में कूदकर जान दे दी। सोमव...
No comments:
Post a Comment