PM Modi Biopic के लिए गुजराती सीख रहे हैं निर्देशक उमंग कुमार, पढ़ें - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday, 27 February 2019

PM Modi Biopic के लिए गुजराती सीख रहे हैं निर्देशक उमंग कुमार, पढ़ें

बायोपिक फिल्मों को बनाने के लिए मशहूर निर्देशक उमंग कुमार इन दिनों गुजराती सीख रहे हैं. इसकी वजह उनकी अगली फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक है. जी हां उमंग इन दिनों गुजरात में हैं, जहां वो लगातार इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग करते हुए उमंग को कई बार लोकल लोगों से बात करनी पड़ती जिस वजह से निर्देशक इन दिनों गुजराती सीख रहे हैं. फिल्म के सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया है कि '' उमंग पिछले 2 महीनों से गुजरात में हैं. जहां वो लगातार लोगों से गुजराती में बात कर इस भाषा को मन से सीख रहे हैं. जहां अब उमंग थोड़ी बहुत गुजराती बोल और समझ लेते हैं. जो कमाल की बात है. [ यह भी पढ़ें: Pics: टाइगर श्रॉफ की इस खूबसूरत हीरोइन ने मुंबई में गरीबों में बांटा खाना, देखें तस्वीरें ] आपको बता दें, हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था. बता दें, इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. खबर है कि  पीएम मोदी की बायोप‍िक में भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का किरदार बोमन ईरानी निभाते नजर आएंगे. जहां एक्टर प्रशांत नारायणन विलन के किरदार में नजर आएंगे. देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखा पाती है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages