NDA का पीएम चेहरा मोदी ही हैं, नीतीश कुमार की अपनी जगह है: जेडीयू नेता पवन वर्मा - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 7 February 2019

NDA का पीएम चेहरा मोदी ही हैं, नीतीश कुमार की अपनी जगह है: जेडीयू नेता पवन वर्मा

लोकसभा चुनावों की दस्तक के साथ ही पीएम पद के लिए होड़ शुरु हो गई है. एनडीए में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कद्दावर नेता हैं और अक्सर दबी जुबान से उनके पीएम पद की रेस में होने की खबरें उड़ती रहती हैं. लेकिन जेडीयू के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने कहा कि- 'एनडीए की तरफ से पीएम उम्मीदवार का चेहरा नरेंद्र मोदी हैं. हालांकि, एनडीए के भीतर नीतीश कुमार एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. कुमार महान कद के नेता हैं और एनडीए को और मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका होगी. वो एक ऐसे नेता हैं जिनकी स्वीकार्यता है और जो एनडीए को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं.' Pavan Varma, JDU: In NDA face for PM candidate remains that of Narendra Modi,however,Nitish Kumar is an important person within NDA. In order to further strengthen NDA, Kumar is a leader of great stature & a leader who has a great deal of acceptability & can help strengthen NDA. pic.twitter.com/V1Dc4T25Pq — ANI (@ANI) February 7, 2019 इसके पहले जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले ही मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सियासी अटकलों को हवा दे दी थी. उन दोनों के इस मुलाकात ने एनडीए में चिंता की लहर फैला दी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव अब कुछ दिन ही दूर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी आस्तीनें चढ़ा ली हैं और जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. एक तरफ विपक्ष जहां महागठबंधन के जरिए बीजेपी और पीएम मोदी का सामना करने की तैयारी में लग गया है तो वहीं बीजेपी भी एनडीए को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. बिहार में बीजेपी का गठबंधन जेडीयू के साथ है. 2014 के लोकसभा चुनावों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर चुके थे. ऐसे में 2019 में एनडीए के पीएम पद के उम्मीदवार पर नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच के खिंचाव के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा ने इन कयासों पर लगाम लगा दिया है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages