आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका लगा है. बिहार विधान परिषद के सदस्य और पूर्व जनता दल युनाइटेड (JDU) विधायक ऋषि मिश्रा ने पार्टी से किनारा कर लिया है. पार्टी छोड़ने के बाद ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस का हाथ थामने की बात कही. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा कि मेरे लिए जेडीयू में काम करना बहुत मुश्किल हो गया था. मैंने पिछला चुनाव बीजेपी के खिलाफ लड़ा था, अब मैं अपने मतदाताओं को क्या जवाब दूंगा? मुझे नीतीश जी से कोई शिकायत नहीं है, मगर मैं बीजेपी के साथ रहकर काम नहीं कर सकता. मैं शनिवार को कांग्रेस जॉइन करूंगा. Rishi Mishra, JDU MLC and ex-MLA: Was getting very difficult to work in JDU.Last election I fought against BJP, people of my constituency voted aganist BJP. So now how will I answer my voters? I don't have issues with Nitish ji but can't work with BJP. Will join Congress today pic.twitter.com/sIE65wv6Bd — ANI (@ANI) February 2, 2019 रविवार को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की रैली होनी है. इससे पहले ऋषि मिश्रा के जेडीयू छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने को पार्टी अपनी कामयाबी के रूप में देख रही है. बता दें कि बिहार में वर्तमान में जनता दल युनाइटेड और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. नवंबर 2015 में हुए विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा था. नतीजों के बाद महागठबंधन (आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस) की सरकार बनी थी. लेकिन 19 महीने बाद साझा सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद बीजेपी ने नीतीश की पार्टी को अपना समर्थन दिया था और दोनों की सरकार बनी थी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
तालाब और झीलों का शहर हजारीबाग विकास की आपाधापी में कंक्रीट का शहर होकर रह गया है। from Jagran Hindi News - jharkhand:hazaribagh https://i...
-
झारखंड में 51 करोड़ रुपये के बाद छह करोड़ रुपये का एक और जीएसटी फर्जीवाड़ा सामने आया है। from Jagran Hindi News - jharkhand:jamshedpur htt...
-
अचानक हुई बारिश के साथ आंधी व बर्फबारी ने खेतों में लगी सब्जी को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. May 01, 2018 at 07:23PM
No comments:
Post a Comment