J&K: बडगाम में IAF का Mi-17 क्रैश, पाकिस्तान ने दो विमान गिराने का किया दावा - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday, 27 February 2019

J&K: बडगाम में IAF का Mi-17 क्रैश, पाकिस्तान ने दो विमान गिराने का किया दावा

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट Mi-17 क्रैश हो गया, जिसमें दो पायलट और एक नागरिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि ये क्रैश विमान में कोई तकनीकी खराबी आने की वजह से हुई है. बडगाम में बुधवार को एयरक्राफ्ट Mi-17 के क्रैश होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे की जगह से दो शव बरामद किए गए हैं. एमआई-17 IAF का ट्रांसपोर्ट चॉपर है. #SpotVisuals: Police on military aircraft crash in Jammu & Kashmir's Budgam, say, "Two bodies have been found at the crash site." pic.twitter.com/Tg2uFeJjdW — ANI (@ANI) February 27, 2019 बडगाम के एसएसपी ने कहा कि भारतीय वायु सेना की तकनीकी टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर बाकी की जानकारी इकट्ठा करेगी. SSP Budgam on military aircraft crash: IAF's technical team will arrive and ascertain facts. Till now, we have found two bodies. pic.twitter.com/vk8K5c3Cbn — ANI (@ANI) February 27, 2019 खबर है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी. इस दौरान पायलट भी सेफ्टी मेजर नहीं ले पाए और विमान क्रैश हो गया. स्थानीय लोगों ने विमान के मलबे से उनको निकाला लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. बुधवार को पाकिस्तान ने भी दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी एयर स्पेस में घुसे दो इंडियन फाइटर जेट को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार भी किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर में दावा किया कि एक विमान पीओके और दूसरा जम्मू-कश्मीर में क्रैश किया गया है. इसके अलावा एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नौशेरा में घुसे पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 को मार गिराया है. ये जेट पाकिस्तानी बॉर्डर से तीन किलोमीटर अंदर नौशेरा सेक्टर के लाम वैली तक आ गया था. Pakistan Air Force's F-16 that violated Indian air space shot down in Indian retaliatory fire 3KM within Pakistan territory in Lam valley, Nowshera sector. pic.twitter.com/8emKMVpWKi — ANI (@ANI) February 27, 2019 खबर है कि इस जेट से पायलटों को पैराशूट से निकलते हुए देखा गया है लेकिन पायलटों की की अभी कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages