भारतीय निशानेबाज सोमवार को नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी की पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे. तीन भारतीय निशानेबाज इस स्पर्धा में दौड़ में थे. दिव्यांश सिंह पंवार, रवि कुमार और दीपक कुमार डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में क्रमश: 12वें, 14वें और 34वें स्थान पर रहे. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के सत्र के शुरुआती विश्व कप के पहले दो दिन में भारत ने सफलताएं हासिल की थीं जिसमें अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में और सौरभ चौधरी ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले थे. विश्व कप पदकधारी रवि ने क्वालीफिकेशन में 627 अंक का स्कोर बनाया, जबकि दीपक ने 624.3 जबकि दिव्यांश ने 627.2 अंक का स्कोर बनाया. अब उन्हें 2020 टोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल करने के लिए अगले विश्व कप तक इंतजार करना होगा. हंगरी के पीटर सिदी और इस्तवान पेनी भी क्वालीफिकेशन की बाधा पार नहीं कर सके. पेनी ने रविवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीता था. रूस के सरगे कामेनस्की ने 249.4 अंक से स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि चीन के युकुन लियू ने 247 अंक से रजत और जिचेंग हुई ने 225.9 अंक से कांस्य पदक हासिल किया. युकुल लियू क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे थे और उनके देश के जिचेंग हुई शीर्ष आठ क्वालीफायर में दूसरे जबकि मार्टिन स्ट्रेम्फ तीसरे स्थान पर थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment