ISL 2018-19: नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड का काम खराब करने की कोशिश करेगी डायनामोज - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 7 February 2019

ISL 2018-19: नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड का काम खराब करने की कोशिश करेगी डायनामोज


प्लेऑफ की दौड़ में शामिल नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी टीम गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज से भिड़ेगी. दिल्ली की टीम बेशक प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन सम्मान की खातिर खेल रही यह टीम नॉर्थईस्ट को हराते हुए उसका काम खराब कर सकती है. हाईलैंर्ड्स नाम से मशहूर मेजबान टीम 14 मैचों से 23 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. वह पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने का प्रयास कर रही है लेकिन इस काम में दिल्ली की टीम उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है क्योंकि अंतिम-4 में अपनी स्थिति दुरुस्त करने के लिए हाईलैंर्ड्स को इस मैच से हर हाल मे तीन अंक चाहिए होंगे. एल्को स्काटोरी की टीम ने घर में इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उसे अब तक खेले गए सात मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिल सकी है. अब जबकि घर में उसके इक्का-दुक्का मैच बचे हैं, अंक गंवाना आगे के सफर के लिए उसकी मुश्किल बढ़ा सकता है. स्काटोरी ने इस अहम मैच से पहले कहा, ‘दिल्ली के लिए क्वालिफाई कर पाना मुश्किल है. यह टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी. जब आपके सामने कोई निर्धारित लक्ष्य नहीं होता तो आपकी सोच बिल्कुल अलग होती है. हम ऐसी स्थिति में हैं कि हमें हर हाल में जीत चाहिए. अगर हम दिल्ली के खिलाफ शुरुआती गोल कर देते हैं तो हम उन पर दबाव बना सकते हैं क्योंकि इस टीम में प्रेरणा की कमी है.’ स्काटोरी को इस बात का आभास है कि दिल्ली की टीम ने गोवा को अपने अंतिम मैच में गोलरहित बराबरी पर रोका था और उसके लिए भी वह मुश्किल खड़ी कर सकती है. स्काटोरी को अपनी टीम के परिणाम को लेकर भी चिंता है क्योंकि बीते पांच मैचों में उनकी टीम को सिर्फ एक जीत मिल सकी है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages