ISL 2018-19 : प्लेऑफ खेलने से पहले रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा बेंगलुरु एफसी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 26 February 2019

ISL 2018-19 : प्लेऑफ खेलने से पहले रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा बेंगलुरु एफसी


इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का प्लेऑफ खेलने से पहले बेंगलुरु एफसी कुछ चीजों को पटरी पर लाना चाहेगा. इस लीग की टॉपर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन इंटरनेशनल ब्रेक के बाद से चार्ल्स कुआडार्ट की इस टीम की फॉर्म चिंता का विषय है. अपने पिछले मैच में गोवा पर 3-0 की जीत हासिल कर इस टीम ने कुछ आत्मविश्वास हासिल किया होगा और इसी के दम पर वह बुधवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मेजबान जमशेदपुर एफसी को हराना चाहेगा. बेंगलुरु की टीम बीते छह मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल कर सकी है. ब्ल्यूज नाम से मशहूर यह टीम तीसरी बार जमशेदपुर से भिड़ेगी. दोनों टीमों को एक-एक जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. अंतिम मुकाबले में अक्टूबर में दोनों ने 2-2 से ड्रॉ खेला था. उस मैच में सर्गियो सिडोंचा ने अतिरिक्त समय में बराबरी का गोल किया था. बेंगलुरु के कोच ने इस मैच से पूर्व कहा, ‘हमारे कई खिलाड़ी बेंगलुरु में ही रह गए. हम यहां मिश्रित खिलाड़ियों के साथ पहुंचे हैं. हम अगले मैच में बीएफसी बी टीम के चार ऐसे सदस्यों को खिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने हमारी बी टीम के साथ अधिकांश मैच खेले हैं.’ बेंगलुरु को घर से बाहर जीत चाहिए और इसी कारण उसे हर हाल में जमशेदपुर को हराना है. बीते चार बाहरी मैचों में उसे तीन हार मिली हैं और एक ड्रॉ खेला है. कोच ने कहा कि बुधवार के मैच में बी टीम के तीन खिलाड़ी बेंच पर भी रहेंगे. जमशेदपुर के लिए यह सीजन मिश्रित परिणामों वाला रहा है. इस टीम ने इस सीजन में नौ ड्रॉ खेले हैं. लीग स्तर पर आईएसएल का यह एक रिकॉर्ड है. पुणे के हाथों 1-4 की करारी हार के बाद इस टीम को चेन्नइयन एफसी ने गोलरहित बराबरी पर रोका था और इस कारण उसकी आगे जाने की उम्मीदें समाप्त हो गई थीं. जमशेदपुर के कोच सीजर फेरांडो ने कहा, ‘टॉप चार टीमों की तरह हमारे पास कोई ऐसा स्ट्राइकर नहीं है, जो लगातार स्कोर करे. हमारे अधिकांश गोल हमारे अटैकर्स ने किए हैं. फिनिश नहीं कर पाने के कारण ही हमने इतने सारे ड्रॉ खेले हैं. हां, टॉप चार में नहीं जाने का हमें काफी मलाल है.’ अब जबकि मेजबान टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, वह मनोबल हासिल करने वाली जीत चाहेगी. कोच ने कहा, ‘यह हमारे घरेलू प्रशंसको के सामने इस सीजन का हमारा अंतिम मैच है और हम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहते हैं. मैं इस टीम के प्रदर्शन से खुश हूं और आशा करता हूं कि यह सीजन का अंत अच्छी स्थिति में रहते हुए करे. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम बेंगलुरु के खिलाफ हर हाल में जीत चाहते हैं.’

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages