ISL 2018-19, NorthEast United FC vs Delhi Dynamos FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Thursday, 7 February 2019

demo-image

ISL 2018-19, NorthEast United FC vs Delhi Dynamos FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर


प्लेऑफ की दौड़ में शामिल नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी टीम गुरुवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज से भिड़ेगी. दिल्ली की टीम बेशक प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन सम्मान की खातिर खेल रही यह टीम नॉर्थईस्ट को हराते हुए उसका काम खराब कर सकती है. हाईलैंर्ड्स नाम से मशहूर मेजबान टीम 14 मैचों से 23 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. वह पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने का प्रयास कर रही है लेकिन इस काम में दिल्ली की टीम उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है क्योंकि अंतिम-4 में अपनी स्थिति दुरुस्त करने के लिए हाईलैंर्ड्स को इस मैच से हर हाल मे तीन अंक चाहिए होंगे. मैच की जगह मुकाबला गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होगा मैच का समय  मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा   यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages