पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर प्रवर्तन निदेशालय के जरिए आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है. ईडी और सीबीआई के जरिए कई मामलों में कार्ति चिदंबरम से जांच की जा रही है. कार्ति चिदंबरम से विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से संबंधित मामले में जांच की जा रही है. दोनों ही एजेंसियों के जरिए INX मीडिया को लेकर अनियमितता की जांच की जा रही है. सीबीआई की FIR के आधार पर ईडी ने PMLA के तहत केस दर्ज किया था. कार्ति पर आरोप लगा है कि INX मीडिया को साल 2007 में 305 करोड़ रुपए का विदेशी धन प्राप्त करने में एफआईपीबी की मंजूरी में अनियमितता की गई. उस दौरान कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री के पद पर थे. वहीं एक साल पहले कार्ति की गिरफ्तारी भी सीबीआई तक चुकी है. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इस साल जनवरी में आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. यह पूछताछ आठ घंटे तक चली थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की उस याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें उन्होंने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी थी. इस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया था और चिदंबरम की याचिका का पुरजोर विरोध किया. ईडी ने हलफनामे में कहा था कि कार्ति चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अगर वह बाहर जाते हैं तो इससे मामले की जांच में और देरी होगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment