India vs New Zealand: टीम इंडिया के कमाल ने जीता कप्तान कोहली का दिल! - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday, 4 February 2019

India vs New Zealand: टीम इंडिया के कमाल ने जीता कप्तान कोहली का दिल!


वेलिंगटन में मिली टीम इंडिया की जीत 35 रन की जीत ने कप्तान कोहली की दिल भी जीत लिया है. पांच मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैचों में भारत की जीत के बाद विराट कोहली को बोर्ड ने आराम दे दिया था. कोहली की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में थी और चौथे वनडे में भारत को करारी हार मिली थी. इस हार के बाद सवाल उठे थे कि कोहली के बिना भारत की बल्लेबाजी ज्यादा कारगर नहीं है. लेकिन इसके बाद पांचवें वनडे में भारत ने शानदार जीत दर्ज करके अपने आलोचकों को शांत कर दिया है. टीम की इस जोरदार जीत पर कोहली ने ने अपने साथी खिलाड़ियों को बधाई दी है. कोहली ने इस जीत के बाद सोशाल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार किया है. कोहली ने ट्वीट किया, ‘ मुश्किल हालात में जोरदार वापसी करके 4-1 की जीत दिखाती है कि हम किस मिट्टी के बने हैं. वैल डन बॉयज.’   Great come back from a tough situation early on to make it 4-1. Shows the character we have. Well done boys. Jai Hind @BCCI pic.twitter.com/wtBzWCjz57 — Virat Kohli (@imVkohli) February 3, 2019 कोहली ने इस ट्वीट के साथ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया की तस्वीर भी ट्वीट की है. कोहली की यह तारीफ वाजिब भी है क्य.कि पांचवें वनडे में भारत ने एक वक्त में 18 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद अंबाती रायुडू और विजय शंकर के बीच 98 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 252 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जबाव में कीवी टीम 44.1 ओवर में 217 रन ही बना सकी और भारत ने पांचवां वनडे 35 रन से जीत लिया.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages