India vs New Zealand : मिताली राज को किस बात की खल रही है कमी ! - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 2 February 2019

India vs New Zealand : मिताली राज को किस बात की खल रही है कमी !


न्यूजीलैड में टीम इंडिया की सीरीज जीत तय होने के बाद भारत की महिला टीम ने भी सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर ली है. लेकिन टीम की कप्तानी मिताली राज को टीम के कॉम्बिनेशन एक कमी बहुत बुरी तरह से खल रही है. 2-0 से पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम तीसरे वनडे में हार गई. इस हार के बाद मिताली राज ने कहा कि टीम के बेलैंस के लिए इस वक्त एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की दरकार है  और वह खिलाड़ी तेज गेंदबाजी करने वाली ऑलराउंडर हो. उनका कहना था, ‘ जब हमारे फिरकी गेंदबाज पिट रहे होते हैं तब हमें तेज गेंदबाजों से सपोर्ट की दरकार होती है. बेशक हमारे पास झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी तेज गेंदबाज हैं लेकिन हमें एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है जो ऑलराउंडर हो. ऐसे विकेट्स पर जहां फिरकी गेंदबाज कारगर साबित नहीं हो पा रहे हों वहां तेज गेंदबाजी वाले ऑल राउंडर बेहद काम के साबित हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस पूरी सीरीज में अपनी टीम की फिरकी गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. दीप्ति शर्मा, एकता बिष्ट और पूनम यादव ने इस सीरीज में कुल 15 विकेट्स हासिल किए. मिताली राज क लिए यह मैच ऐतिहासिक था क्योंकि यह उनके करियर का 200वां वनडे था लेकिन टीम इंडिया इसे यादगार बनाने से चूक गई.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages