India vs New Zealand (IND vs NZ), Latest Updates, 1st T20I : हार्दिक पांड्या भी आए और गए. भारत के बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं. उन्हें ईश सोढी ने डेरिल मिचेल के हाथों लपकवाया. हार्दिक पांड्या केवल चार रनों का योगदान दे सके. भारत ने छठा विकेट 77 रन पर खो दिया The 1st T20I India vs New Zealand is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 1st T20I between New Zealand and India. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में केवल दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों मैच गंवाए हैं. यह 2009 की बात है. इसके लगभग एक दशक बाद भारत के पास न्यूजीलैंड में उसके खिलाफ ना केवल टी-20 मैच बल्कि सीरीज जीतने का भी मौका है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा. हालांकि दोनों टीमों के टी-20 मैचों के आंकड़े न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं. ब्लैक कैप्स ने अब तक जो आठ मैच खेले गए हैं उसमें छह में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 में आखिरी भिड़ंत 2017 में तिरुवनंतपुरम में हुई थी जिसमें मेहमान टीम ने छह रन से बाजी मारी थी. इस दौरे में टीम इंडिया की एक और सीरीज जीत उसके मुकुट में एक और नगीने को बढ़ाएगी. हालांकि इस दौरे की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी जब उसे पिछले साल 21 नवंबर को पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डकवर्थ लुइस आधार पर दिल तोड़ने वाली चार रन की हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बाद में टीम इंडिया टी-20 सीरीज का परिणाम 1-1 रखने में सफल रही थी. एक मैच बारिश के कारण धुलने के कारण भारतीय टीम तीन मैचों की ये सीरीज अपने नाम करने में असफल रही. उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज जीतने में सफल रही.
Wednesday, 6 February 2019
India vs New Zealand, Live Cricket Score, 1st T20I : धोनी और क्रुणाल संभाल रहे हैं पारी
India vs New Zealand (IND vs NZ), Latest Updates, 1st T20I : हार्दिक पांड्या भी आए और गए. भारत के बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं. उन्हें ईश सोढी ने डेरिल मिचेल के हाथों लपकवाया. हार्दिक पांड्या केवल चार रनों का योगदान दे सके. भारत ने छठा विकेट 77 रन पर खो दिया The 1st T20I India vs New Zealand is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 1st T20I between New Zealand and India. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में केवल दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों मैच गंवाए हैं. यह 2009 की बात है. इसके लगभग एक दशक बाद भारत के पास न्यूजीलैंड में उसके खिलाफ ना केवल टी-20 मैच बल्कि सीरीज जीतने का भी मौका है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा. हालांकि दोनों टीमों के टी-20 मैचों के आंकड़े न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं. ब्लैक कैप्स ने अब तक जो आठ मैच खेले गए हैं उसमें छह में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 में आखिरी भिड़ंत 2017 में तिरुवनंतपुरम में हुई थी जिसमें मेहमान टीम ने छह रन से बाजी मारी थी. इस दौरे में टीम इंडिया की एक और सीरीज जीत उसके मुकुट में एक और नगीने को बढ़ाएगी. हालांकि इस दौरे की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी जब उसे पिछले साल 21 नवंबर को पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डकवर्थ लुइस आधार पर दिल तोड़ने वाली चार रन की हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बाद में टीम इंडिया टी-20 सीरीज का परिणाम 1-1 रखने में सफल रही थी. एक मैच बारिश के कारण धुलने के कारण भारतीय टीम तीन मैचों की ये सीरीज अपने नाम करने में असफल रही. उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज जीतने में सफल रही.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
जागरण संवाददाता, धनबाद: हर्ष वोरा ने महज 16 वर्ष की उम्र में जैनियों के महातीर्थ शत्रुंजय पर्वत ( from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanb...
-
The INDIA alliance on Friday announced a 13-member coordination committee on the second day of its crucial meet in Mumbai. The motley group ...
-
The Opposition bloc I.N.D.I.A has decided to ‘boycott’ certain TV news anchors who they deem “biased” and think “communalise” news debates. ...
No comments:
Post a Comment